माना कि मुश्किल है
पर पक्की है
ये दोस्ती!!
माना कि कम है
पर काफ़ी है
ये यादें!!
माना कि बिखरी है
पर दिलचस्प है
ये कहानी!!
माना कि अधूरा है
पर गहरा है
ये नाता !!
माना कि लंबी है
पर गूँजती है
ये ख़ामोशी!!
माना कि अनकही है
पर असरदार है
ये तसल्ली!
माना कि मुश्किल है
पर पक्की है
ये दोस्ती!!
माना कि कम है
पर काफ़ी है
ये यादें!!
माना कि बिखरी है
पर दिलचस्प है
ये कहानी!!
माना कि अधूरा है
पर गहरा है
ये नाता !!
माना कि लंबी है
पर गूँजती है
ये ख़ामोशी!!
माना कि अनकही है
पर असरदार है
ये तसल्ली!

0 comments:
Post a Comment