ये तसल्ली!

Tuesday, January 13, 2026


माना कि मुश्किल है
पर पक्की है
ये दोस्ती!!

माना कि कम है
पर काफ़ी है
ये यादें!!

माना कि बिखरी है
पर दिलचस्प है
ये कहानी!!

माना कि अधूरा है
पर गहरा है
ये नाता !!

माना कि लंबी है
पर गूँजती है
ये ख़ामोशी!!

माना कि अनकही है
पर असरदार है
ये तसल्ली!

0 comments:

Post a Comment