बातों से निकलती हैं बातें
इसीलिए ज़रूरी होती है बातें
फूलों सी महकती
हवा सी हलकी बातें
मिटटी की खुशबु सी
बारिश के जैसी बाते !!
बातें जो निकली अगर
दूर तक जाती हैं
दूर चली जाएं जितना
यादें बन कर छोड़ जाती हैं बातें !!
दूर चली गयी बातें
वापस नहीं आ पाती हैं
रह जाती हैं जो मन मैं
आंसू या मुसकान
बन कर ही बहार आती हैं !!
इसलिए कभी सुन लेना मेरी
कभी कह लेना अपनी
जैसी भी हो बातें
कीमती होती हैं बातें !!
0 comments:
Post a Comment