हो एक जहांन ऐसा जहां,
मन में कोई उलझन न हो,
न शोर हो न हो हलचल कोई,
लोगों का जहां कोई जोर न हो,
कुछ सितारे हो, हो इक चांद जहां,
जहां रूठने ,बिछड़ने का दस्तूर न हो,
हो थोड़ी सी चांदनी बस जहां,
जहां दिल की बातों से बड़ी कोई बात न हो .!
0 comments:
Post a Comment