दुनिया बदल जाती है किसी ऐसे पल के बाद
वो छोटी सी बात दे जाती है ज़िंदगी भर की याद
जो वक़्त गुज़र गया जैसे एक ख्वाब था
साथ एक पल का था मगर लाजवाब था
भूलने की उन पलो की कोशिश रहेगी नकामायब
सोचना ये है के की जीना है किस उम्मीद के साथ
सूखते नहीं है हंजू , बस सोचती हु की सभ्र कहाँ से लाऊँ
हलचल होती है जैसे, लगता है कहीं दूर भाग जाऊ
0 comments:
Post a Comment