क्या तुम मुझे याद करोगे जब जब चाँद को देखोगे
क्या तुम मुझे याद करोगे जब राधा कृष्ण को सोचोगे
क्या तुम मुझे याद करोगे किसी गहरी सी बात पर
क्या तुम मुझे याद करोगे और कभी मुस्काओगे ?
क्या तुम मुझे याद करोगे और सोचोगे काश मैं होती
या तुम मुझे याद करोगे और कहीं दूर निकल जाओगे ?
क्या तुम मुझे याद करोगे गर सिमरन दिख जाएगी
या तुम मुझे याद करोगे और खुद को समझाओगे ?
क्या तुम मुझको याद करोगे जब वो गीत गाओगे
या तुम मुझे याद करोगे और बस पछताओगे ?
क्या तुम मुझको याद करोगे मेरी कोई भी बात को
या तुम मुझको याद करना ही भूल जाओगे ?
याद रखना हर उस पल को मैंने सवारें रखा है
तुमसे मिलना मेरे जीवन का सबसे सुन्दर हिस्सा है
याद करती हु हर पल तुम्हे प्रेम भरे विश्वास से
यहि मेरा सबक था की मैं काबिल हु इस भाव के !!!
0 comments:
Post a Comment